पेरिस 2024: ओलंपिक से पहले चोटिल हुईं 200 मीटर वर्ल्ड चैंपियन शेरिका जैक्सन
हंगरी, 10 जुलाई (हि.स.)। 200 मीटर वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पसंदीदा शेरिका जैक्सन को हंगरी एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के दौरान मंगलवार को रेस के अंत में चोट लग गई। पेरिस ओलंपिक इस महीने के अंत में शुरू होंगे।
जमैका की यह स्टार धावक आगे थी और फिनिश लाइन के करीब थी, तभी वह अचानक से रुक गईं।
सेंट लूसिया के जूलियन अल्फ्रेड द्वारा जीती गई रेस में जैक्सन को असहजता महसूस हुई, और वह ट्रैक से बाहर चली गईं। जमैका के लोग पेरिस खेलों के लिए पहले से ही एलेन थॉम्पसन-हेराह को मिस कर रहे हैं। 100 और 200 मीटर में दो बार की ओलंपिक चैंपियन ने हाल ही में कहा कि उनके अकिलीज़ टेंडन में एक छोटा सा घाव है।
महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में अब तक के चार सबसे तेज समय में से तीन जैक्सन के नाम हैं। 21.41 सेकंड का उनका सर्वोच्च समय पिछली गर्मियों में हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के दौरान तय किया गया था।
वह फ्लोरेंस ग्रिफ़िथ जॉयनर के रिकॉर्ड को तोड़ने के और भी करीब पहुँच रही हैं, जिन्होंने 1988 में सियोल ओलंपिक में 21.34 सेकंड का समय निकाला था। जैक्सन, जो अगले हफ़्ते 30 साल की हो जाएँगी, से 100 मीटर में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी शा’कैरी रिचर्डसन को भी चुनौती देने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।