आठ दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
आठ दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप सम्पन्न


धर्मशाला, 02 नवंबर (हि.स.) । बीड़-बिलिंग दुनिया की बेहतर साइट के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग सुविधाओं के सृजन के लिये 50 लाख रुपये जारी किये गए हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर एस बाली ने क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के समापन समारोह में यह जानकारी दी।

26 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 18 देशों में फ्रांस,अमेरिका, स्विट्जरलैंड, वियतनाम, भारत, फ़िनलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, नॉर्वे, कज़ाकिस्तान, इज़राइल, पोलैंड, साउथ अफ्रीका, स्लोवेनिया, चेक रिपब्लिक और आयरलैंड के 93 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें भारतीय सेना के 13 प्रतिभागियों सहित आठ महिलाओं में दो भारतीय महिला शामिल रही।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर भारत के अश्वनी ठाकुर और दूसरे स्थान पर सुशांत ठाकुर तथा तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के नोह कैनेर रहे। सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर अमेरिका के ओवेन शूमाकर और सुबीर सिद्धू दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान क्रिस्टोफर मूडी रहे।

स्पोर्ट्स क्लास में स्विट्जरलैंड माइकल सेवरी पहले स्थान, नोहा किन्नर दूसरे स्थान और वीरा शिवरी तीसरा स्थान हासिल किया। टीम वर्ग में नॉर्थवेस्ट पैराग्लाइडिंग की टीम पहले स्थान पर, द फर्स्ट फ्रॉग की टीम दूसरे स्थान पर और आकाश एडवेंचर की टीम तीसरे स्थान पर रही।

भारतीय वर्ग में पहला स्थान अश्वनी ठाकुर, दूसरे स्थान पर यश पॉल और तीसरे स्थान पर रंजीत सिंह रहे। महिला वर्ग में पहला स्थान पर अमेरिका की जेनी ओनल, दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड की वीर शीवरी दूसरे स्थान पर और इसाबेल मैसेंजर तीसरे स्थान पर रही। ओवरऑल में अमेरिका ऑस्टिन कॉक्स पहले स्थान पर, अमेरिका के ही ओवेन शू मेंकर दूसरे स्थान पर फ्रांस की कॉटन लामी तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के ओवरआल विजेता को डेढ़ लाख, दूसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 75 हजार राशि तथा ट्रॉफी भेंट की गई। जबकि भारतीय श्रेणी एवं महिला वर्ग में विजेता को 70 हजार, उपविजेता को 50 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वालों को 30 हजार राशि तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story