पैरा एशियाई खेल: भारत के अंकुर धामा ने पुरुषों की 5000 मीटर टी11 स्पर्धा में जीता स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
पैरा एशियाई खेल: भारत के अंकुर धामा ने पुरुषों की 5000 मीटर टी11 स्पर्धा में जीता स्वर्ण


हांगझू, 23 अक्टूबर (हि.स.)। हांगझू में चल रहे पैरा एशियाई खेलों में भारतीय दल के लिए पदकों की बारिश हो रही है। सोमवार को पैरा-एथलीट अंकुर धामा ने पुरुषों की 5000 मीटर टी11 फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। अंकुर ने 16:37.29 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता।

रजत पदक 17:18.74 मिनट के समय के साथ क्रिगिस्तान के अब्दुवली को मिला। इस स्पर्धा में कांस्य पदक शामिल नहीं था, हांगकांग ली चुन फाई को 18:41.40 मिनट के समय के साथ अंतिम स्थान मिला।

भारत के अब तक इस स्पर्धा में छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक हो गए हैं।

भारत ने इनमें से 11 पदक एथलेटिक्स में ही हासिल किए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

2018 में इंडोनेशिया में हुए पिछले पैरा एशियाई खेलों में भारत के 72 पदकों की संख्या इस आयोजन में देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैरा एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story