पेपरी अवेंजर्स ने पीएसपीएल का खिताब जीता

पेपरी अवेंजर्स ने पीएसपीएल का खिताब जीता
WhatsApp Channel Join Now


पेपरी अवेंजर्स ने पीएसपीएल का खिताब जीता


--विपिन खत्री, केतन, विवेक जय बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

प्रयागराज, 03 मार्च (हि.स.)। पेपरी अवेंजर्स ने बजरंग फिनिक्स को 11 रन से हराकर प्रयागराज सिंधी प्रीमियर लीग के खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य हरगुन दास ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 51,000 रुपये और उपविजेता को 21,000 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया।

लूकरगंज मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पेपरी अवेंजर्स ने 5 ओवर में पांच विकेट पर 53 रन (विपिन खत्री 23 नाबाद, करण कुकरेजा 2-13) बनाकर बजरंग फिनिक्स को 5 ओवर में चार विकेट पर 42 रन (जय वाधवानी 17, शैलेंद्र वाधवानी 12 नाबाद, विवेक मध्यान 2-15, विपिन खत्री 1-02, अनिमेष लखवानी 1-09) पर समेट दिया। विपिन खत्री को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में बजरंग फिनिक्स ने एसपीवीआरएन को 11 रन से हराया। बजरंग फिनिक्स ने 5 ओवर में एक विकेट पर 48 रन (जय वाधवानी 26 नाबाद) बनाकर एसपीवीआरएन को 5 ओवर में 37 रन (रिशु चांदनी 13, करण कुकरेजा 3-16, शैलेंद्र वाधवानी 1-05) पर सीमित किया।

दूसरे सेमीफाइनल में पिपरी अवेंजर्स ने भेलारी ग्लाइडर्स को 10 विकेट से हराया। भेलारी ग्लाइडर्स ने 5 ओवर में 43 रन (तन्मय आहूजा 09, मोहनीश मदनानी 2-11, विपिन खत्री 1-09) बनाए। जवाब में पेपरी अवेंजर्स ने 2.5 ओवर में बिना विकेट खोए 48 रन (मोहनीश मदनानी 33 नाबाद, अनिमेष लखवानी 11 नाबाद) बना लिए। तीनों मैच में ख़ुर्शीद अहमद व मोहम्मद नबी ने अम्पायरिंग और सूरज भारतीय ने स्कोरिंग की।

केतन धनवानी को बेस्ट बैटर, विवेक मध्यान को बेस्ट बॉलर और जय वाधवानी को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। ऋषि केशवानी, मनोज बसंतानी, तुषार आहूजा ने अतिथियों का स्वागत, प्रतीक ऐलानी ने धन्यवाद ज्ञापन और निखिल मलंग ने समारोह का संचालन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story