पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक शतक लगाने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

WhatsApp Channel Join Now
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक शतक लगाने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की


चेन्नई, 21 सितंबर (हि.स.)। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने यह उपलब्धि चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपना छठा शतक लगाकर हासिल की।

पंत ने 124 गेंदों पर शतक बनाया, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल थे। दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना के बाद, लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर उन्होंने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।

इस साल की शुरुआत में, पंत ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान पेशेवर क्रिकेट में वापसी की, जहाँ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की। इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने से पहले पंत ने दलीप ट्रॉफी के जरिए लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी की।

टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर-

ऋषभ पंत - 6, एमएस धोनी - 6, ऋद्धिमान साहा - 3

टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर-

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 17, एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) - 12, लेस एम्स (इंग्लैंड) - 8, एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 7, एमजे प्रायर (इंग्लैंड) - 7, कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 7, बीजे वाटलिंग (इंग्लैंड) - 7, क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) - 6, एमएस धोनी (भारत) - 6, कामरान अकमल (पाक) - 6, मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 6, एजे स्टीवर्ट (इंग्लैंड) - 6, ऋषभ पंत (भारत) - 6।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story