पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित की, अफरीदी को आराम, सईम करेंगे डेब्यू
सिडनी, 2 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-XI की घोषणा कर दी है, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज सईम अयूब टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं।
सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया गया है, जबकि 21 वर्षीय सईम और 30 वर्षीय साजिद खान को उनके स्थान पर शामिल किया गया है।
सईम, जिन्होंने पिछले साल मार्च में अपना टी20ई डेब्यू किया था, कराची के लिए प्रभावशाली लिस्ट ए प्रदर्शन के दम पर टीम में आए हैं। यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा. उन्होंने अब तक खेले 8 टी20 मैचों में 17.57 की औसत से 123 रन बनाए हैं।
साजिद लगभग दो साल के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे, आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2022 के पाकिस्तान दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट खेला था, सात मैचों में 22 विकेट के साथ टेस्ट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है।
इससे पहले मंगलवार को, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया, कप्तान ने पुष्टि की कि पिंक बॉल टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तीसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और वर्तमान में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में नंबर 3 पर है।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब (डेब्यू), अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।