ओरिएंटल कप 2025 : गर्ल्स फाइनल में संस्कृति स्कूल का सामना गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी से

WhatsApp Channel Join Now
ओरिएंटल कप 2025 : गर्ल्स फाइनल में संस्कृति स्कूल का सामना गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी से


- बॉयज खिताबी मुकाबले में एमआईएस का सामना डीपीएस आरके पुरम से

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। ओरिएंटल कप 2025 के छठे दिन रोमांच चरम पर पहुंच गया, जहां लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों के फाइनलिस्ट तय हो गए। गर्ल्स फाइनल में संस्कृति स्कूल का मुकाबला गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद से होगा, जबकि बॉयज़ खिताबी भिड़ंत मदर इंटरनेशनल स्कूल (एमआईएस) और डीपीएस आरके पुरम के बीच होगी।

दोनों फाइनल मुकाबले कल 29 जुलाई को डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस अवसर पर 1980 मास्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ज़फ़र इक़बाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वे युवा खिलाड़ियों को अपने अनुभव और प्रेरणा से लाभान्वित करेंगे।

गर्ल्स वर्ग: संस्कृति और फरीदाबाद की दमदार जीत

दिन की शुरुआत में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद ने सेंट फ्रांसिस डी सेल्स को 4-0 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। टीम के लिए ईशु ने पहला गोल किया, जबकि निधि की शानदार हैट्रिक ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। ग्रुप ए में गत चैंपियन संस्कृति स्कूल ने अमेठी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को 3-0 से हराया। अदिति चमौली ने दो गोल दागे और अमीना अब्दाली ने एक गोल जोड़ते हुए टूर्नामेंट में अपने 10 गोल पूरे किए। कोच केशव चंद्र डुकलान के मार्गदर्शन में संस्कृति स्कूल लगातार तीसरे फाइनल में पहुंचा है।

बॉयज वर्ग: एमआईएस और डीपीएस आमने-सामने

ग्रुप ए के अहम मुकाबले में मदर इंटरनेशनल स्कूल और अमिटी नोएडा के बीच मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। एमआईएस के गोलकीपर अमोघ शांडिल्य ने कई निर्णायक बचाव किए और टीम को जरूरी एक अंक दिलाया, जिससे वे फाइनल में पहुंच सके। वे अब ग्रुप बी की टॉप टीम डीपीएस आर.के. पुरम से भिड़ेंगे, जिसे कोच गोवर्धन साहू प्रशिक्षित कर रहे हैं। ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला नेवी चिल्ड्रन स्कूल और न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत के बीच खेला गया, जो 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story