यादों के झरोखे से : सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन कराची में पाकिस्तान के खिलाफ किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि. स.)। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन काफी अविस्मरणीय है। आज ही के दिन 15 नवंबर, 1989 को, सचिन तेंदुलकर नाम के 16 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसने 24 साल के अनूठे करियर में अपने अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा की शुरुआत की।
वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे दिग्गजों से लैस पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हुए, सचिन 15 रन पर आउट हो गए, लेकिन क्रिकेट जगत को कम ही पता था कि यह एक महान यात्रा की शुरुआत है।
क्रिकेट के भगवान के रूप में जाने जाने वाले तेंदुलकर को खेल की शोभा बढ़ाने वाले महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की श्रृंखला के दौरान उनकी सेवानिवृत्ति ने एक शानदार करियर का अंत कर दिया, जिसके दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाकर, सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। उनके आश्चर्यजनक 100 अंतरराष्ट्रीय शतक और 164 अर्धशतक अद्वितीय हैं, जो उन्हें शतकों का शतक बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी बनाता हैं।
सचिन का प्रभाव टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों तक फैला हुआ है, उन्होंने टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाये हैं।
उनके नाम पर 201 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हैं, जो उन्हें एक बहुत ही उपयोगी अंशकालिक स्पिन गेंदबाजी विकल्प बनाता है। कुल 664 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों के साथ, वह सर्वकालिक सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी हैं। वह 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
सचिन ने 2008-2013 तक छह आईपीएल सीज़न खेले हैं और सभी मुंबई इंडियंस के लिए, जहां उन्होंने 78 मैचों में 34.84 की औसत से कुल 2334 रन बनाए हैं। सचिन के नाम 13 अर्द्धशतक और एक शतक है, उन्होंने 119.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 29 छक्के और 295 चौके लगाए हैं। उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ टूर्नामेंट का 2013 संस्करण जीता।
सचिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल 2010 में आया। उन्होंने 15 मैचों में 47.53 की औसत और 132.61 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए। उन्होंने उस सीज़न में पांच अर्द्धशतक बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 89* था। उन्होंने उस सीज़न में ''ऑरेंज कैप'' जीती थी। एमआई उस सीज़न में उपविजेता रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।