ओडिशा : दिसंबर में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 32 एथलीटों को नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित

ओडिशा : दिसंबर में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 32 एथलीटों को नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
ओडिशा : दिसंबर में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए 32 एथलीटों को नकद पुरस्कार से किया गया सम्मानित


भुवनेश्वर , 5 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में दिसंबर 2023 में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राज्य के विभिन्न एथलीटों को सम्मानित किया और नकद पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर खेल निदेशक, सिद्धार्थ दास और डीएसवाईएस के अधिकारी भी एथलीटों को बधाई देने और प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे।

इस अवसर पर खेल मंत्री बेहरा ने कहा, मैं दिसंबर 2023 में ओडिशा के सभी एथलीटों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। प्रतिभाशाली एथलीटों को उनके प्रदर्शन के लिए पहचानने और प्रोत्साहित करने की दिशा में यह हमारा निरंतर प्रयास है। उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनकी खेल यात्रा के दौरान उन्हें हमारा समर्थन मिलता रहेगा।

दिसंबर 2023 में भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप (सीनियर पुरुष और महिला) 2023 की ओवरऑल चैंपियन रहीं ओडिशा की कयाकिंग और कैनोइंग टीम को खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। दल में 18 अलग-अलग पदक विजेता थे, जिन्होंने दिसंबर 2023 में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कुल 66 पदक जीते।

सचिमा केरकटा, रश्मिता साहू और मोइरांगथेम सोफिया देवी को उनकी कई पदक जीत के लिए 90,000 रुपये से सम्मानित किया गया। सचिमा ने चार स्वर्ण और तीन रजत, रश्मिता ने चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जबकि सोफिया ने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।

ओइनम बिद्या देवी (1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य) और फुलमनी ज़ाक्सा (1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य) को 55,000 रुपये मिले। दो रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाले अविनाश सिंघम को 50,000 रुपये मिले, जबकि सलाम किशन सिंह (4 रजत पदक), सागर कुमार (3 रजत पदक और 1 कांस्य पदक) और अहोंगशांगबम नाओबी सिंह (1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 1) कांस्य) को 40,000 रुपये दिए गए, जबकि पुखरामबम रोजी देवी (1 स्वर्ण और 2 रजत) और श्रुति चौगुले (1 स्वर्ण और 2 रजत) को 35,000 रुपये दिए गए।

तीन पदक (स्वर्ण, रजत और कांस्य) के साथ लौटे फ़िरेम्बम बोरिश सिंह को 30,000 रुपये मिले, जबकि थोंगम मोनोचा सिंह (1 स्वर्ण और 1 रजत), सलाम अर्शी देवी (1 स्वर्ण और 1 रजत) और लैशराम बोरीश सिंह (1 स्वर्ण और 1 चांदी) को 25,000 रुपये मिले। स्वर्ण पदक जीतने वाली मधुस्मिता नायक को 15,000 रुपये मिले, जबकि एलिन एलरिका टोप्पो (रजत) और मोइरांगथेम जाबेज मेइतेई (2 कांस्य पदक) में से प्रत्येक को 10,000 रुपये मिले।

इस बीच, थाईलैंड में हाल ही में संपन्न वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स 2023 (जिसे पहले IWAS वर्ल्ड गेम्स के नाम से जाना जाता था) में पदक जीतने वाले और भाग लेने वाले पैरा-एथलीटों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाली सुचित्रा परिदा (पैरा-एथलेटिक्स) को 34 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाली जयंती बेहरा (पैरा-एथलेटिक्स) को राज्य सरकार से 30 लाख रुपये मिले। स्वाधीन महार को पैरा-एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने पर 14 लाख रुपये मिले।

पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी दीप रंजन बिसोई, जिन्होंने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता, को 18 लाख रुपये मिले, जबकि पैरा-बैडमिंटन कांस्य पदक विजेता सुभ्रजीत महराना को 4 लाख रुपये से सम्मानित किया गया।

खेल मंत्री ने पैरा-एथलीटों को वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स 2023 में उनकी भागीदारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये पुरस्कार स्वरुप दिये ।

पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी जी दिलास्वर राव और नुरुल हुसैन खान, व्हीलचेयर फेंसिंग एथलीटों - राखल कुमार सेठी, वी रमेश राव, प्रफुल्ल कुमार खांडयात्रे, पूजास्विनी नायक, शीला मंत्री, पबित्रा साहू और मालती पनौरे को प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले वर्ल्ड एबिलिटी स्पोर्ट्स में भागीदारी के लिए 50,000 रुपये मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story