धीमी ओवर गति के कारण न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
धीमी ओवर गति के कारण न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना


मैके, 23 सितंबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया ने मैके में पहला टी20 मैच पांच विकेट से जीता था और इसी मैदान पर दूसरा मैच 29 रन से जीता था। मैच अधिकारियों ने पाया कि व्हाइट फर्न्स ने सीरीज के पहले मैच में तय समय में स्वीकार्य ओवर से 1 ओवर कम किए थे।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपराध स्वीकार कर लिया और जुर्माना स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।

खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

ऑन-फील्ड अंपायर एंड्रयू क्रोज़ियर और ट्रॉय पेनमैन, तीसरे अंपायर बेन ट्रेलोर और चौथे अंपायर डेरिल ब्रिघम ने आरोप लगाए और मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने समय को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड द्वारा लक्ष्य से एक ओवर कम पाए जाने के बाद जुर्माना लगाया।

श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टी20 मैच मंगलवार को उसी स्थान पर खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए यूएई जाएंगी, जो 3 अक्टूबर से शुरू होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story