एनएससी ने बीसीबी निदेशकों की नियुक्ति पर रुख साफ किया
ढाका, 23 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल परिषद (एनएससी ) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि उन्होंने न्यायशास्त्र के दर्शन के आधार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक के रूप में दो नए प्रतिनिधियों को नामित किया है। इससे पहले, एनएससी ने जलाल यूनुस और सज्जादुल आलम को बीसीबी निदेशक के रूप में नामित किया था।
क्रिकबज के अनुसार, संविधान एनएससी को बोर्ड में पांच पार्षद रखने की अनुमति देता है, जिसमें से दो को 25 सदस्यीय निदेशक मंडल में निदेशक के रूप में नियुक्त करने का अधिकार है। पिछली बोर्ड बैठक में जहां फारुक को बीसीबी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, जलाल और सज्जादुल दोनों को क्रमशः नजमुल आबेदीन और फारुक द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था। भ्रम की स्थिति तब पैदा हुई जब जलाल द्वारा नजमुल आबेदीन के लिए रास्ता बनाने के लिए ऐसा करने का फैसला करने के बाद सज्जादुल ने बीसीबी निदेशक के रूप में अपने पद से इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया।
सज्जादुल ने मीडिया से दावा किया कि जिस तरह से एनएससी ने उनसे पार्षद पद और बीसीबी निदेशक पद छीना, वह बोर्ड के मामलों में सीधे हस्तक्षेप के समान है।
सज्जादुल ने डेली स्टार से बातचीत में कहा, मैं बेहद हैरान और निराश हूं। एनएससी ने जो किया, वह बोर्ड के कामकाज में सीधे हस्तक्षेप के समान है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। एनएससी से किसी ने भी मुझसे सीधे संवाद नहीं किया। बीसीबी के सीईओ ने नए पार्षद की नियुक्ति के बारे में एनएससी नोटिस की एक प्रति मुझे व्हाट्सएप पर भेजी। यह मुझे [मंत्रालय में] बैठक के बाद शाम 7 बजे भेजी गई।
एनएससी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जलाल और सज्जादुल के स्थान पर फारुक और नजमुल को नामित करने के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया क्योंकि निदेशकों से इस्तीफा देने के एनएससी के अनुरोध के पीछे का तर्क स्पष्ट नहीं है, जिससे एनएससी के मामलों में सरकारी हस्तक्षेप के बारे में संभावित चिंताएं बढ़ गई हैं।
एनएससी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के संविधान के अनुच्छेद 9.3.2 के अनुसार, मोहम्मद जलाल यूनुस ने 19 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल परिषद द्वारा पार्षद श्रेणी में पहले से नामित पांच प्रतिनिधियों में से इस्तीफा दे दिया, और नजमुल आबेदीन फहीम को खेल परिषद द्वारा नामित एक रिक्त पद के लिए राष्ट्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। दूसरी ओर, फारुक अहमद और नजमुल आबेदीन फहीम को संविधान के अनुच्छेद 13.2 खंड 4 के अनुसार निदेशक श्रेणी में राष्ट्रीय खेल परिषद द्वारा नामित किया गया है, जिसकी व्यापक रूप से सराहना की जा रही है। इस तरह के नामांकन न्यायशास्त्र के दर्शन के आधार पर प्रचलित नियमों के अत्यंत सावधानीपूर्वक अनुप्रयोग के साथ किए जाते हैं। सरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सहित सभी महासंघों/संघों की गतिविधियों को सुचारू, कुशल, सक्रिय और निर्बाध रखने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के खेल क्षेत्र को आगे बढ़ाने की प्रगति में सभी तिमाहियों का सहयोग मांगा जाता है।
संविधान के अनुच्छेद 13.2 खंड 4 में कहा गया है कि एनएससी तीन पार्षद श्रेणियों में से किसी से भी बीसीबी निदेशक को नामित कर सकता है। नजमुल और फारुक दोनों ही श्रेणी तीन के तहत पार्षद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।