पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय शॉटगन टीम घोषित

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय शॉटगन टीम घोषित
WhatsApp Channel Join Now
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय शॉटगन टीम घोषित


नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने मंगलवार को आगामी पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम घोषित कर दी है।

पृथ्वीराज टोंडाइमन ने पुरुष ट्रैप में जगह बनाई है जबकि राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप में निशानेबाजी करेंगी। अनंतजीत सिंह नरुका भारत के एकमात्र पुरुष स्कीट निशानेबाज होंगे जबकि रायजा ढिल्लन और माहेश्वरी चौहान महिला स्कीट में हिस्सा लेंगी। इससे शॉटगन टीम को मिले पांच कोटा पूरे हो जाएंगे।

माहेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में भी भाग लेंगे, जो पेरिस खेलों में पहली बार हो रहा है। संयोग से, नामित सभी पांच खिलाड़ी अपने पहले ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे।

एनआरएआई के महासचिव, सुल्तान सिंह ने कहा, स्थानों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा थी और अगर हाल ही में संपन्न लोनाटो विश्व कप में कुछ निशानेबाजों ने पदक जीते होते तो चीजें बदल सकती थीं। लेकिन हमारा मानना है कि हमारे पास एक बेहतरीन शॉटगन टीम है, जिसने किसी भी खेल में भारत के लिए अब तक के सर्वोच्च स्थान जीते हैं और निश्चित रूप से इस अनुशासन में दूसरा ओलंपिक पदक एक मजबूत संभावना है।

उन्होंने यह भी बताया कि महिला ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह के नाम को भी समिति ने मंजूरी दे दी है और एनआरएआई ने कोटा स्वैप के लिए आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल निकाय) को लिखा है। इस स्थिति में, आईएसएसएफ से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही उनका नाम प्रकाशित किया जा सकता है।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

पुरुष ट्रैप: पृथ्वीराज तोंडाइमन

महिला ट्रैप: राजेश्वरी कुमारी

पुरुष स्कीट: अनंतजीत सिंह नरुका

महिला स्कीट: रायजा ढिल्लन, माहेश्वरी चौहान

स्कीट मिश्रित टीम: अनंतजीत सिंह नरुका, माहेश्वरी चौहान।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story