आईपीएल का पहला ही मैच हारने का दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे को मलाल

आईपीएल का पहला ही मैच हारने का दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे को मलाल
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल का पहला ही मैच हारने का दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे को मलाल


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सहायक कोच प्रवीण आमरे का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में उनकी टीम की शुरुआत जीत से साथ न होने का मलाल है। उन्होंने कहा कि हर टीम किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहती है।

आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पहले ही मैच में मिली हार पर डीसी के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने एक बयान में कहा कि वैसी शुरुआत नहीं हुई, जो हम चाहते थे। हालांकि, खेल से काफी सकारात्मक चीजें भी मिलीं, बल्लेबाजी में हमारा इरादा अच्छा था। हम अच्छी स्थिति में थे, फिर बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से हमें परेशानी हुई लेकिन हमने वापसी की। हम अभिषेक पोरेल के बारे में भी सकारात्मक बातें देख सकते हैं। वह आया और उसने 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उसने हमें 170 से अधिक के स्कोर तक पहुंचाया।

इसी के साथ उन्होंने गेंदबाजी और फिल्डिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में मुझे लगता है कि इशांत शर्मा की चोट के कारण हमें परेशानी हुई। हम सभी जानते हैं कि कैच से मैच जीते जाते हैं। हमने कुछ महत्वपूर्ण कैच छोड़े। उन्होंने कहा कि जब आप अपने मुख्य गेंदबाज को खो देते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और खेल खत्म किया, उसके लिए आपको सैम (सैम करन) और लियाम (लियाम लिविंगस्टोन) को श्रेय देना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story