नॉर्वे शतरंज, राउंड 4: वैशाली ने बढ़त बनाई; प्रज्ञानानंद, हंपी को क्लासिकल गेम्स में मिली हार
स्टावांगर, 31 मई (हि.स.)। पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन पर अपनी पहली क्लासिकल जीत दर्ज करने के ठीक एक दिन बाद, भारत के स्टार खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद गुरुवार को नॉर्वे शतरंज 2024 के राउंड 4 में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से हार गए।
नाकामुरा ने प्रज्ञानानंद के खिलाफ शानदार तैयारी की थी। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और एक शानदार जीत हासिल की और शीर्ष पर पहुंच गए।
दूसरी ओर, प्रज्ञानानंद की बहन वैशाली ने दिग्गज पिया क्रैमलिंग को हराकर अपना दबदबा कायम रखा और अपनी बढ़त को कुल 8.5 अंकों तक पहुंचा दिया।
भारतीय महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर कोनेरु हंपी को राउंड 4 में अन्ना मुज़ीचुक के खिलाफ क्लासिकल गेम में हार का सामना करना पड़ा।
नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट के एक अन्य रोमांचक खेल में, जू वेनजुन ने टूर्नामेंट के चौथे आर्मगेडन टाईब्रेक में अपनी हमवतन ली तेंगजी पर जीत हासिल की।
स्थानीय हीरो कार्लसन ने नॉर्वे शतरंज के मुख्य मुकाबले में फैबियानो कारुआना पर मामूली जीत दर्ज करके तीन अंक हासिल किए। कारुआना के पास कार्लसन के साथ रेटिंग अंतर को केवल चार अंकों तक कम करने का सुनहरा अवसर था, लेकिन खेल, जो शुरू में शांत था, ने अंतिम गेम में नाटकीय मोड़ ले लिया। कार्लसन ने एक छोटी सी बढ़त का फायदा उठाया, और अंततः कारुआना की एक गलती का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की।
इस बीच, अलीरेजा फ़िरोज़ा ने मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर तीन महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए।
नॉर्वे शतरंज 2024 का पांचवां राउंड 01 जून, 2024 को होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।