नॉर्वे शतरंज: प्रज्ञानानंद राउंड-8 में कार्लसन से हारे, वैशाली जीतीं

नॉर्वे शतरंज: प्रज्ञानानंद राउंड-8 में कार्लसन से हारे, वैशाली जीतीं
WhatsApp Channel Join Now
नॉर्वे शतरंज: प्रज्ञानानंद राउंड-8 में कार्लसन से हारे, वैशाली जीतीं


स्टावेंजर, 5 जून (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद मंगलवार को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के आठवें राउंड में आर्मागेडन गेम में विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन से हार गए।

इस जीत से कार्लसन ने 14.5 अंकों के साथ अपनी बढ़त को पूरे एक अंक तक बढ़ाया, जबकि हिकारू नाकामुरा 13.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, वहीं, प्रज्ञानानंद 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

हिकारू नाकामुरा ने क्लासिल शतरंज में फिरौजा को हराया। इस बीच, विश्व चैंपियन डिंग लिरेन ने दो जीत के स्थान गंवा दिया और अंततः आर्मगेडन टाईब्रेकर में फैबियानो कारुआना से हार गए।

महिलाओं के इवेंट में, विश्व चैंपियन जू वेनजुन ने पिया क्रैमलिंग के खिलाफ क्लासिकल गेम जीतकर स्टैंडिंग में बढ़त हासिल की। इस बीच, लेई टिंगजी ने जीएम कोनेरू हम्पी को हराकर अपनी पहली क्लासिकल जीत हासिल की।

पिछली लीडर अन्ना मुज़ीचुक वैशाली रमेशबाबू से आर्मगेडन में हार गईं।

दो राउंड शेष रहते, वेनजुंग 14.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद मुजिचुक 13 अंकों के साथ दूसरे और वैशाली 11.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story