आरआरबीएमयू अलवर ने एसआरएम सोनीपत को नौ विकेट से हराया
झुंझुनूं, 30 जनवरी (हि.स.)। श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं द्वारा आयोजित की जा रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आरआरबीएम युनिवर्सिटी अलवर ने एसआरएम युनिवर्सिटी सोनीपत को 9 विकेट से हराया। वहीं चौधरी रणबीर सिंह युनिवर्सिटी जींद ने महाराजा सूरजमल ब्रिज युनिवर्सिटी भरतपुर को 75 रन से हराया।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ और श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं द्वारा आयोजित की जा रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूनामेंट में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की टीमों के मुकाबले हुए। युनिवर्सिटी के खेल आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजऋषि भृतहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर ने एसआरएम यूनिवर्सिटी सोनीपत को 18.1 ओवर में महज 55 रन पर समेट दिया। एसआरएम यूनिवर्सिटी की तरफ से सिद्धार्थ 9 रन बना पाए, जबकि कृतिन ने 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। आरआरबीएमयू अलवर ने कृतिन के 24 रन की बदौलत 7.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और एसआरएम यूनिवर्सिटी सोनीपत को 9 विकेट से मात दे दी। वहीं दूसरे मुकाबले में सीआरएसयू जींद ने भरतपुर यूनिवर्सिटी को 75 रन से हराया।
महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद की ओर से शुभम दुहन और आशीष ने अर्धशतक जड़कर 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन बनाए। बल्लेबाज शुभम दुहन ने 53 गेंद पर 12 चौके व एक छक्के की मदद से 89 रन व आशीष ने 35 गेंद पर 5 चौके व 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। वहीं एमएसबीयू भरतपुर की ओर से नरेश व विष्णु ने 3-3 विकेट चटकाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भरतपुर यूनिवर्सिटी की टीम ने सौरभ के 39, अरुण ने 34 व नरेश के 22 रन की मदद से 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई। सीआरएसयू जींद की ओर से गौरव और शोभित ने 2-2 विकेट चटकाए।
जीजीएस इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने एमएयू जोधपुर को 7 विकेट से हराया
गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएयू जोधपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाए। इसमें दिव्यम पाठक ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि रोहन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट और उद्धव ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जीजीएस इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने प्रशांत के अर्धशतक की बदौलत 12.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाते हुए 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। प्रशांत ने महज 39 गेंद पर 66 रन बनाए।
रोमांचक मुकाबले में संगम यूनिवर्सिटी भीलवाडा ने जेएनवाई यूनिवर्सिटी जोधपुर को 8 रन से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा की टीम ने जयवर्धन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जयवर्धन ने 6 चौके, 2 छक्के की मदद से 52 गेंदों पर 67 रन बनाए, जबकि रजनीश ने 22 गेंद पर 20 रन की उपयोगी पारी खेली। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएनवाई यूनिवर्सिटी जोधपुर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई। जोधपुर यूनिवर्सिटी की तरफ से दिग्विजय सिंह ने 6 चौके के साथ 52 रन और नरेश बिश्नोई ने 28 गेंद पर 35 रन बनाए, लेकिन पूर्वांशु शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और चिराग सुखवाल के 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटक कर जेएनवाई यूनिवर्सिटी जोधपुर को हराने में अहम भूमिका अदा की।
मानव रचना फरीदाबाद ने एसजीवीयू जयपुर को 23 रन से हराया
सुरेश ज्ञानी विहार यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद ने महेश के 42 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए, जबकि मनीष ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। एसजीवीयू जयपुर मंटू के 43 रन के सहयोग से निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई।
हिंदुस्तान समाचार /दिनेश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।