नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में चमके बनारस के सितारे
-अदिति सोनकर और आरुष वर्मा ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम
-शिवेश वर्मा को रजत और आदर्श सोनकर को मिला कांस्य पदक
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। खेल के क्षेत्र में वाराणसी के युवाओं की रुचि और प्रतिभा में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। जब कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में बनारस (वाराणसी) के युवा सितारों ने अपनी चमक बिखेरी। इसमें खास रहा शहर के कांनीनजुक आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रदर्शन।
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस प्रतियोगिता में वाराणसी के कांनीनजुक आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के चार खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम की ओर से प्रतिभाग किया था और चारों ने पदक जीते। इसमें अंडर 21 वर्ग में अदिति सोनकर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तो शिवेश शर्मा ने कैडेट वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। जबकि आदर्श सोनकर ने सीनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीता। वहीं आठ वर्ष के 30 किग्रा भार वर्ग में आरुष देव वर्मा स्वर्ण पदक विजेता बने।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) के युवाओं ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद 20 नवंबर को वाराणसी आगमन पर चारों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के कोच और सेंसेई अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि ज़ोनल कराटे चैंपियनशिप के लिए पहली बार इन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और पदक जीता। ये पदक इनकी मेहनत के मैराथन का बस एक पड़ाव भर है। अभी इन्हें सफलता की पूरी मैराथन को जीतना है। इसके लिए लगातार प्रयत्न करने होंगे और अवसरों को भुनाना होगा।
वहीं सेंसई अरविंद ने इस उपलब्धि के लिए युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने वाले कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह जी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही अवसर मिलने से प्रतिभाएं निखरती हैं। हमारी कोशिश इन युवाओं को तैयार करने के साथ लगातार अवसर उपलब्ध कराना भी होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।