नोएडा सुपर किंग्स टीम के लिए 23 को अलीगढ़ में होगा चयन

WhatsApp Channel Join Now
नोएडा सुपर किंग्स टीम के लिए 23 को अलीगढ़ में होगा चयन


मुरादाबाद, 20 जुलाई (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिक्रेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स टीम के लिए मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ियों का चयन 23 जुलाई को अलीगढ़ में किया जाएगा। ट्रायल्स में मुरादाबाद, अमरोहा, संभल व रामपुर के खिलाड़ी शामिल होंगे। विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रायल्स में 17 वर्ष या उससे अधिक आयु के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। खिलाड़ी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त रजिस्ट्रेशन स्लिप, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्मतिथि का प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर जाएंगे। गेंदबाज अपने स्पाइक शूज, बल्लेबाज अपनी पूरी किट अपने साथ लेकर जाएंगे। रंगीन जर्सी पहनकर ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल 23 जुलाई को सुबह सात बजे शुरू हो जाएंगे। अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विलिंगटन क्रिकेट पवेलियन में होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story