पेरिस ओलंपिकः चोट की वजह से 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हारीं निशा दहिया
पेरिस, 04 अगस्त (हि.स.)। कुश्ती में महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में पदक की उम्मीदें फिर चकनाचूर हो गई हैं। भारतीय पहलवान निशी दहिया क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चोट के कारण शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सकीं और उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से हार झेलनी पड़ी। सोल गम ने निशा को 10-8 से मात दी।
हालांकि मैच की शुरुआत में निशा दहिया ने तेजी दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी सोल गम पर बढ़त बना ली। एक समय निशा 4-0 से आगे चल रही थीं। इसके बाद अगले कुछ समय तक निशा ने रक्षात्कम रवैया अपनाया और उत्तर कोरिया की पहलवान को अंक हासिल करने से रोके रखा।
वहीं दूसरे चक्र में सोल गम ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए एक अंक हासिल कर लिया। तभी मौके का फायदा उठाते हुए निशा ने सोल को रिंग से बाहर निकालकर अपनी बढ़त 6-1 कर ली। हालांकि इस दांव के चक्कर में निशा का दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। खेल के आखिरी मिनट में जहां निशा दर्द से कराह रही थीं वहीं सोल गम ने तेजी अपनाई और अंक हासिल करने लगीं। काफी कोशिशों के बाद भी निशा उत्तर कोरियाई पहलवान को रोक पाने में असफल रहीं।
बढ़त के बाद चोट की वजह से मैच हारने की वजह से निशा काफी निराश रहीं और नम आखों के साथ मैच से नीचे उतरीं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।