उत्तर प्रदेश जूनियर बालक हैंडबॉल टीम घोषित, लखनऊ के निहाल होंगे कप्तान

उत्तर प्रदेश जूनियर बालक हैंडबॉल टीम घोषित, लखनऊ के निहाल होंगे कप्तान
WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश जूनियर बालक हैंडबॉल टीम घोषित, लखनऊ के निहाल होंगे कप्तान


लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। लखनऊ के निहाल जायसवाल को आगामी 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की बालक जूनियर हैंडबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम की घोषणा रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डाॅ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने की।

उन्होंने अपने उत्तर प्रदेश टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप करौली (राजस्थान) में आगामी 9 से 13 जनवरी 2024 तक खेली जाएगी। चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम के कोच लखनऊ के मो. तौहीद होंगे।

उत्तर प्रदेश की चयनित बालक जूनियर हैंडबॉल टीम में ज्ञान, मनीष यादव, मानवेंद्र (गोरखपुर), जय सिंह (सुलतानपुर), निशांत (मेरठ), गोपाल, भारत (बस्ती), सुमित गौड़, कामरान (अमेठी), शुभम (अयोध्या), हरिनाथ, सोनू, दिव्यांशु, मनीष (आजमगढ़), निहाल जायसवाल, अमन भारती, शुभम (लखनऊ), अनुभव (प्रयागराज)। टीम कोच : मो. तौहीद (लखनऊ) है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story