आईआईएमटी क्रिकेट स्टेडियम में होंगे नाइट क्रिकेट मैच
मेरठ, 27 अप्रैल (हि.स.)। क्रिकेट के प्रेमी अब आईआईएमटी विश्वविद्यालय स्थित आईआईएमटी क्रिकेट स्टेडियम में नाइट क्रिकेट मैच खेलने का लुत्फ उठा सकेंगे। फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में होने वाले मैचों में स्तरीय सुविधाएं क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगी।
आईआईएमटी स्टेडियम में शनिवार शाम को हनुमान चालीसा पाठ और हवन का आयोजन किया गया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने परिवार सहित हवन-पूजन में भाग लिया।
चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आईआईएमटी समूह सदा प्रयासरत रहता है। आईआईएमटी क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में क्रिकेट मैच खेलने का अनूठा अनुभव प्राप्त होगा।
इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, डीएसडब्ल्यू डॉ. नीरज शर्मा, डीन वरेंद्र सिंह पटियाल, अमित बंसल, डॉ. संगीता, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. देवेश चौधरी, अविनाश सिंह चिब, ज्ञानप्रकाश, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।