निक किर्गियोस ने यू.एस. ओपन से अपना नाम वापस लिया

WhatsApp Channel Join Now
निक किर्गियोस ने यू.एस. ओपन से अपना नाम वापस लिया


मेलबर्न, 11 अगस्त (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने गुरुवार को यू.एस. ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके साथ ही वह इस वर्ष के सभी चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं।

अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन ने जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ के साथ किर्गियोस के नाम वापसी की घोषणा की। एसोसिएशन द्वारा तत्काल उनकी अनुपस्थिति का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया। यू.एस.ओपन की शुरूआत 28 अगस्त से हो रही है।

किर्गियोस ने पूरे सीज़न में केवल एक आधिकारिक एकल मैच जून में जर्मनी के स्टटगार्ट में खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली थी। इसके तुरंत बाद, वह कलाई की चोट का हवाला देते हुए विंबलडन से हट गए।

ऑस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय खिलाड़ी किर्गियोस बाएं घुटने में चोट के कारण 2023 की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर रहे थे, जिसके बाद उनके घुटने की आर्थोस्कोपिक सर्जरी की गई।

इसके बाद वह फ्रेंच ओपन से भी चूक गए। लगातार टेनिस से दूर रहने के कारण किर्गियोस की एटीपी रैंकिंग में गिरावट आई है और वह वर्तमान में 92वें नंबर पर हैं।

अर्जेंटीना के दो खिलाड़ी फेसुंडो डियाज़ अकोस्टा और डिएगो श्वार्टज़मैन टूर्नामेंट में उनकी जगह ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Share this story