पीठ में एक और स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एक वर्ष के लिए क्रिकेट से दूर हुए काइल जैमीसन
वेलिंगटन, 17 फ़रवरी (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को एक और बड़ा झटका लगा है जब स्कैन में उनकी पीठ पर एक नया स्ट्रेस फ्रैक्चर सामने आया है, जिससे वो कम से कम एक और साल क्रिकेट से दूर हो हो गए हैं। ताजा चोट पीठ के उसी हिस्से में है जहां पिछले साल उनकी पिछली सर्जरी हुई थी, हालांकि यह एक नया फ्रैक्चर है। इस मौके पर उनका ऑपरेशन नहीं होगा।
जैमीसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद दर्द महसूस हुआ, जहां उन्होंने मैच में छह विकेट लिए, और हैमिल्टन में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए, बाद के स्कैन से चोट का पता चला।
जैमिसन ने एक बयान में कहा, पिछले कुछ दिन मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहे हैं लेकिन मैं अपने साथी, परिवार, टीम के साथियों, सहयोगी स्टाफ और चिकित्सा पेशेवरों से मिले समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं। मैं जानता हूं कि एक क्रिकेटर के रूप में चोटें जीवन का हिस्सा हैं और इस उम्र में मुझे उम्मीद है कि मेरे पास अभी भी खेलने के कई दिन बाकी हैं।
बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में जैमीसन ने कहा कि ठीक होने की चुनौती शारीरिक जितनी ही मानसिक भी है।
उन्होंने कहा, मुझे इसका प्रबंधन करने के लिए एक रोडमैप मिल गया है। मुझे पता है कि कुछ बाधाओं को मुझे दूर करना होगा, शायद मानसिक और भावनात्मक रूप से, शारीरिक पक्ष आसान हिस्सा है। आप बस आराम करें और फिर से तैयार हो जाएं। यह एक तरह से लगभग ऑटोपायलट है।
उन्होंने कहा, आप आधे रास्ते पर हैं और काफी समय बीत चुका है और अभी भी काफी समय बाकी है। यह कठिन है क्योंकि आप इससे दोबारा नहीं गुजरना चाहते हैं। आप आशा करते हैं कि हर बार आखिरी बार होता है लेकिन मैं भी 6 फीट 8 इंच' का हूं और तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए जान लें कि यह निश्चित रूप से यात्रा का हिस्सा है।''
जैमिसन ने संकेत दिया कि जब वह इस नवीनतम चोट से लौटेंगे तो इस बात का मूल्यांकन करने की आवश्यकता हो सकती है कि वह रेड-बॉल क्रिकेट के लिए कैसे तैयारी करते हैं।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, हम सभी ने देखा है कि काइल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कितनी मेहनत की है और उनके लिए इस तरह का झटका मिलना कठिन खबर है।
उन्होंने कहा, सकारात्मक पहलू यह है कि हम जानते हैं कि वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं और पुनर्वास की राह पर हम पूरी तरह से उनके साथ रहेंगे। उनका संकल्प कम नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा सोमवार को की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।