अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा ने कहा- अब चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी

WhatsApp Channel Join Now
अरशद नदीम को लेकर नीरज चोपड़ा ने कहा- अब चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी


नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दोहा में होने वाले डायमंड लीग इवेंट से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब नीरज से पूछा गया कि क्या भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात का असर उनके और अरशद नदीम के रिश्ते पर पड़ा है, तो उन्होंने बेहद संतुलित जवाब दिया।

नीरज चोपड़ा ने कहा, “सबसे पहले तो मैं यह साफ करना चाहता हूं कि हमारे बीच कभी कोई बहुत मजबूत रिश्ता नहीं था, लेकिन अगर कोई मेरे से इज़्ज़त से बात करता है तो मैं भी उसी तरह पेश आता हूं। अब चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी।”

नीरज चोपड़ा ने इस महीने के अंत में बेंगलुरु में होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में अरशद नदीम को आमंत्रित किया था। हालांकि इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना भी हुई, खासकर मौजूदा हालात को देखते हुए। कई लोगों ने इसके समय और संदेश पर सवाल उठाए। हालांकि ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ के आयोजकों ने बाद में सुरक्षा और व्यापक चिंताओं का हवाला देते हुए एक बयान जारी कर स्थगन की पुष्टि की।

नीरज ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “यह फैसला सोच-समझकर और सभी संबंधित पक्षों से सलाह करने के बाद लिया गया है। इसमें एथलीट्स, आयोजकों और समाज की भावनाओं को ध्यान में रखा गया है।” आयोजकों की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story