एनसीआर खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में जीते 6 मेडल

एनसीआर खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में जीते 6 मेडल
WhatsApp Channel Join Now


एनसीआर खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में जीते 6 मेडल


--भारतीय रेल बनी ओवरऑल चैम्पियन, महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

प्रयागराज, 08 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर में 2 से 4 जनवरी तक आयोजित सीनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में भारतीय रेल की टीम 6 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीत कर 12 वर्षों बाद ओवरऑल चैम्पियन बनी। इस टीम के कुल 6 खिलाड़ियों में उत्तर मध्य रेलवे के 3 खिलाड़ी थे। भारतीय रेल द्वारा जीते गए कुल 13 पदक में से 6 पदक एनसीआर खिलाड़ियों द्वारा जीते गए।

सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने कोच देवेश के साथ महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल से मिलकर उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने जिम्नास्टिक टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन किया।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदकों में सिद्धार्थ वर्मा को दो स्वर्ण और दो रजत तथा अभिलेख एवं अंकुर को 1-1 स्वर्ण पदक हासिल हुए। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल, महासचिव हिमांशु शेखर उपाध्याय, सचिव-महाप्रबंधक अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अन्य पदाधिकारी तथा उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story