नवनीत यादव ने की शानदार गेंदबाजी, यूपी टिम्बर ने जीता मैच
लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब और यूथ क्रिकेट क्लब के बीच हुए लीग मैच में यूपी टिम्बर ने मैच को 137 रन से जीत लिया। इस मैच में यूपी टिम्बर के नवनीत यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन देकर पांच विकेट झटके।
यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में तीन विकेट खोकर 239 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विश्वजीत ने 38 रन का योगदान दिया। वहीं प्रतीक सिंह ने 57 बाल पर 58 रन बनाये, जबकि करन सिंह ने 57 बाल पर 55 रन और संकेत मौर्य ने 53 रन का योगदान दिया। वहीं यूथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 102 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गयी और यूपी टिम्बर ने 137 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मालवीय श्रीवास्तव शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। शिवम पांडेय ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।