राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए 39 सदस्यों का हुआ चयन, सुनील कुमार व रामदास होंगे कोच
33वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में 39 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम करेगी प्रतिभाग
लखनऊ, 19 सितम्बर (हि.स.)। आगामी 33वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की 39 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ियों को चौक स्टेडियम में आयोजित 15 दिवसीय शिविर के समापन के बाद उप क्रीड़ा अधिकारी अरविंद कुमार कुशवाहा ने किट प्रदान करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश की चयनित टीम की घोषणा उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ ने करते हुए बताया कि 33वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता दिनांक 21 से 26 सितंबर तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के लिए चयनित 39 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम में 24 पुरुष व 15 महिला खिलाड़ी चयनित किए गए है। इसमें ताओलू वर्ग 20 और सांडा वर्ग में 19 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यूपी टीम के कोच सुनील कुमार प्रजापति व रामदास रावत एवं मैनेजर पंकज जयसवाल व कपिल कुमार होंगे। उत्तर प्रदेश टीम 20 सितंबर को देहरादून के लिए रवाना होगी।
टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है
महिला ताउलू :- रश्मि गुप्ता, मेनिका सिंह, कविता (लखनऊ), साक्षी जौहरी (मेरठ), अदिति, सोनी नागर, गिन्नी भाटी, (गौतमबुद्धनगर)।
पुरुष ताउलू :- आदित्य गौतम, आशुतोष सिंह, इरफ़ान, हरी किशन मौर्य (लखनऊ), दीपक लामा, कृष शर्मा, सचिन, हरिओम (गौतमबुद्धनगर), ऋतिक कुमार (मेरठ), भानु सिंह (आगरा), रवि सूर्यवंशी, मोहित थापा (उत्तर प्रदेश पुलिस), रौनक (ग़ाजियाबाद)।
पुरुष सांडा :- संतोष मिश्र (ग़ाजियाबाद), अवनीश यादव (जौनपुर), उचित शर्मा (मेरठ), केशव शर्मा (ग़ाजियाबाद), विशु (बागपत), सूरज यादव, अमन, ऋषभ नागर (उत्तर प्रदेश पुलिस), अंशुमान (मुज्जफरनगर), अभिषेक, प्रीत (गौतमबुद्धनगर)।
महिला सांडा :- बुलबुल, नैना, स्नेहा (मेरठ), लिमसी (बुलंदशहर ), दिव्यांशी (लखनऊ), हुमा खान, प्रेरणा, श्रुति (उत्तर प्रदेश पुलिस)।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।