उप्र की सब जूनियर व जूनियर तैराकी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
उप्र की सब जूनियर व जूनियर तैराकी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए रवाना


लखनऊ, 04 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय पदक विजेता अजीत यादव, हिमांशु सिंह, जिया यादव व शायला सहित उत्तरप्रदेश की 43 सदस्यीय तैराकी टीम आगामी छह से 11 अगस्त, तक होने वाली 40वीं सब जूनियर व 50वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दावेदारी करेगी। इस चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम रविवार को भुवनेश्वर (ओडिशा) के लिए रवाना हो गयी। इससे पूर्व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में टीम में चयनित खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने किट प्रदान की।

उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के सचिव शिवम कपूर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश टीम में चयनित गौतमबुद्धनगर के वेदांत चंद्रा व यशवंत सिंह (पुरुष ग्रुप 1), झांसी की जिया यादव व गौतमबुद्ध नगर की शायला (बालिका ग्रुप 2), सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के शुभम चौहान व लखनऊ हास्टल के कृष्णा यादव (बालक ग्रुप 2) और भदोहरी के नितिश निषाद, लखनऊ हास्टल के राज यादव व कुशीनगर के पीयूष कनौजिया (पुरुष ग्रुप 3) से पदकों की उम्मीद की जा सकती है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भी टीम में शामिल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश टीम के साथ आनंद कुमार श्रीवास्तव (एनआईएस), देवानंद भीरती, बैजनाथ कनौजिया व सुरेश दलाल (एनआईएस) कोच व मैनेजर की भूमिका में रहेंगे।

उत्तर प्रदेश की चयनित टीम इस प्रकार हैं -

बालिका ग्रुप 1 : धनन्या कोडकानी (अंबेडकर नगर), दीपशिखा कुमारी (देवरिया), अर्चना निषाद (मिर्ज़ापुर), नव्या सिंह (गौतमबुद्ध नगर), अर्पिता सिंह (गाजियाबाद), शीतल निषाद (लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल)।

बालक ग्रुप 1 : वेदांत चंद्र, क्षितिज गोयल, आदित्य प्रताप सिंह, यशवंत सिंह (अयोध्या), हृदय चिकारा (ग़ाज़ियाबाद), अंकित यादव (कुशीनगर), अभिषेक कनौजिया (गोरखपुर), यथार्थ सिंह यादव (कन्नौज), गौतम शाह (बरेली)।

बालिका ग्रुप 2 : जिया यादव (झांसी), शैला, डोरोथी रवि कांत, गीतिका चौहान, एंजेलीना, अमारिस पटेल, सानवी बाहरी (गौतमबुद्ध नगर), इरा गौर (गाजियाबाद), महिला द्वितीय

बालक ग्रुप 2 : शुभम चौहान, अजीत यादव, हिमांशु सिंह (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज), कृष्णा यादव (लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल), अथर्व सिंह (अमेठी), शिवांश मिश्रा (गौतमबुद्ध नगर), अनुज निषाद, शिवकांत निषाद, हर्ष निषाद (भदोही)।

बालिका ग्रुप 3 : मुस्कान भाटी (गौतमबुद्ध नगर), सांची तिवारी (साई लखनऊ), सौम्या चौहान (कुशीनगर), श्रीजा सिंह (गाजियाबाद), दिब्या चौहान (लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल)।

बालक ग्रुप 3 : नितेश निषाद (भदोही), राज यादव (लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल), पीयूष कनौजिया, अभिषेक चौहान (कुशीनगर), अविनाश निषाद (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज), प्रीतम निषाद (मिर्ज़ापुर)।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story