राष्ट्रीय खेल: देव मीना ने पोल वाल्टर में जीता स्वर्ण, विश्व यू-20 चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल: देव मीना ने पोल वाल्टर में जीता स्वर्ण, विश्व यू-20 चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई


पणजी, 1 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के युवा पोल वाल्टर देव कुमार मीना ने 5.16 मीटर की ऊंचाई हासिल करके न केवल 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता बल्कि अगले साल होने वाली विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

मध्य प्रदेश के देवास के कृषि क्षेत्र के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यहां बम्बोलिम एथलेटिक्स स्टेडियम में 5.20 मीटर को पार करने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इससे सीखने का मौका मिला है।

भोपाल में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे देव मीना ने कहा, लीमा में आयोजित होने वाला विश्व अंडर-20 मेरे लिए नई ऊंचाइयों को छूने का एक अच्छा अवसर होगा।

स्प्रिंटर से पोल वाल्टर बने इस धावक को नवंबर 2020 में मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभा खोज टीम द्वारा चुना गया था। शुरुआत में उन्हें शॉर्ट स्प्रिंट के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में उन्होंने पोल वॉल्ट में स्विच कर लिया क्योंकि उन्होंने जंपिंग इवेंट में अधिक रुचि दिखाई।

भोपाल एथलेटिक्स अकादमी के पूर्व प्रमुख संजय गार्नाइक ने कहा, उनके (मीना) पास जम्पर बनने के लिए अच्छी प्रतिभा है। उन्होंने पोल वॉल्ट में रुचि दिखाई और पिछले दो वर्षों में अच्छी प्रगति की है।

सीनियर एथलेटिक्स कोच गार्नाइक के अनुसार, पोल वॉल्ट एक तकनीकी इवेंट है और बुनियादी बातों में महारत हासिल करने में कम से कम चार से पांच साल लगते हैं।

उन्होंने कहा, '' मीना ने सीखने की अच्छी आदत दिखाई है। वह हमेशा कड़ी मेहनत करने के लिए उत्सुक रहता है। लेकिन जल्दी थकावट से बचने के लिए धीरे-धीरे प्रोसेस करता है। भविष्य में और अधिक ट्रेनिंग कार्यक्रम के साथ हम उनसे बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं।

जूनियर स्तर पर खुद को अग्रणी पोल वाल्टर के रूप में स्थापित करने के बावजूद, मीना अक्सर अपने पिता के साथ खेतों में काम करते हैं और उनका मानना है कि यह फिट रहने का एक शानदार तरीका है।

उन्होंने कहा, जब मैं भोपाल में अकादमी में नहीं होता हूं तो मुझे फार्म में काम करना अच्छा लगता है। यह जिम में अच्छी क्रॉस ट्रेनिंग की तरह है।

मीना ने कहा कि भोपाल में एथलेटिक्स अकादमी में दाखिला लेने का उनके लिए टर्निंग प्वाइंट था। उन्होंने कहा, '' गांव में हमारे पास राष्ट्रीय स्तर के एथलीट बनने के लिए अच्छी सुविधाएं या कोचिंग नहीं है।

गार्नाईक हाल ही में भोपाल से ओडिशा के भुवनेश्वर शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन फिर भी वे मध्य प्रदेश के युवा एथलीट का मार्गदर्शन करते हैं।

मीना के पोल वॉल्टिंग कौशल को और बेहतर बनाने के लिए एक विदेशी एक्सपर्ट की तलाश जारी है। गार्नाइक ने खुलासा करते हुए कहा, '' मध्य प्रदेश सरकार अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर सहमत हो गई है। साथ ही एक विदेशी कोच की नियुक्ति के लिए भी।''

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story