केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 67 वें राष्ट्रीय शालेय खेल का आयोजन गुरुवार से
जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। 67 वें राष्ट्रीय शालेय खेल (योगासन, 14 वर्ष तक की आयु श्रेणी, बालक एवं बालिका) 2023-24 का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, बजाज नगर, जयपुर में 1 फरवरी, गुरुवार से 4 फरवरी तक किया जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन जिसे खेल मामलों में स्वयं एक राज्य का दर्जा प्राप्त है, स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इस कार्यक्रम में योगासन से सम्बंधित विभिन्न सर्वश्रेष्ठ आसन प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का जलवा दिखाने देश भर के विभिन्न राज्यों से 374 बालक एवं बालिकाएं प्रतिभागिता करेंगें। कौशल से भरपूर इन विद्यार्थियों की मेजबानी का मौका इस बार जयपुर को प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के उपायुक्त बी. एल. मोरोड़िया ने बताया कि राष्ट्रीय शालेय खेल (योगासन, 14 वर्ष तक की आयु श्रेणी, बालक एवं बालिका) 2023-24 का विधिवत प्रारंभ परम्परानुसार उद्घाटन समारोह बृहस्पतिवार, 1 फरवरी, 2024, प्रात: 10 बजे से होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर पी. के. प्रजापति, कुलपति, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे एवं एन. आर. मुरली, संयुक्त आयुक्त (शैक्षिक), के. वि. सं., नई दिल्ली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे ।
इस स्पर्धा में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, सी.बी.एस.ई. वेलफेयर स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन, काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, आई.पी.एस.सी., नवोदय विद्यालय समिति, विद्या भारती के साथ साथ 20 राज्यों एवं तीन केंद्र शासित प्रदेशों से 186 छात्र एवं 188 छात्राएं अपनी प्रतिभा एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।