नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम का ट्रायल्स 24 अगस्त से

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम का ट्रायल्स 24 अगस्त से


मुरादाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने मंगलवार को बताया कि बालक वर्ग की नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की सब जूनियर टीम के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स के द्वारा किया जाएगा। यह ट्रायल्स 24, 25 व 26 अगस्त को सुबह 7 बजे से आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर आयोजित होंगे।

मोहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि बालक वर्ग की नेशनल सब जूनियर फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1-1-2011 से 31 12-2012 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ियों को अपने साथ नगर निगम या ब्लॉक से जारी मूल जन्म प्रमाणपत्र लेकर पहुंचेंगे, जो जन्म से एक साल के अंदर जारी किया गया हो। उसके साथ फोटो कॉपी को क्लास वन या क्लास टू अधिकारी से प्रमाणित कराएं, अभिभावक आयु प्रमाण के लिए नोटेरियल हलफनामा एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सीआरएस कन्सेट फार्म को भरकर अपने जिले के सचिव से हस्ताक्षर कराएं। इसके बाद ये सभी दस्तावेज लेकर ट्रायल्स में पहुंचें। इसके अलावा टीडब्ल्यू-3 जांच की एक्स-रे व एमआरआई फिल्म की नवीनतम सीडी मान्यता प्राप्त लैब से कराकर ले जानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story