राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो : आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते नौ स्वर्ण
लखनऊ, 11 जून (हि.स.)। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने कानपुर में आयोजित 27वीं राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नौ स्वर्ण, तीन रजत सहित कुल 12 पदक जीतते हुए अपनी धाक जमाई। कानपुर के बार एसोसिशन हाल सिविल लाइंस में आयोजित प्रतियोगिता में दिव्य राज वंश व अनुभव तिवारी ने क्योरगी व पूमसे में धमाल मचाते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते।
दिव्य राज वंश ने क्योरगी के पीवी श्रेणी के अंडर-17 किग्रा भार वर्ग के साथ पूमसे में भी स्वर्ण जीता। अनुभव तिवारी ने भी सब जूनियर के अंडर-28 किग्रा भार वर्ग के साथ पूमसे में भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। पदक विजेता खिलाड़ियों को अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव व समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी।
मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव ने बताया कि आयोजित राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड महाराष्ट्र व दिल्ली की टीमों के लगभग 550 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को डिप्टी कमिश्नर पुलिस पूर्वी कानपुर श्रवण कुमार सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।