लॉन बॉल्स में एकमात्र विदेशी कोच, मलेशिया के रैम्बल असम के लिए ला रहे हैं नए बदलाव
पणजी, 7 नवंबर (हि.स.)। पूर्व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मलेशिया के रैम्बल डैलन राइस-ऑक्सले, गोवा में जारी 37वें राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रही टीमों में एकमात्र विदेशी कोच हैं। असम के लॉन बॉल्स एसोसिएशन ने एक महीने पहले ही उन्हें टीम का कोच नियुक्त किया है। उनके मार्गदर्शन में टीम ने अब तक दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते हैं।
खेल के साथ रैम्बल का जुड़ाव तीन दशकों से अधिक समय से चला आ रहा है। उन्होंने पहले एक खिलाड़ी के रूप में और फिर 1997 से 2013 तक बॉल्स मलेशिया के महासचिव के रूप में कार्य किया। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और एशिया प्रशांत टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक उनके पेशेवर करियर की उपलब्धियों को बयां करता है। लेकिन सचिव के रूप में उनके कार्यकाल ने मलेशिया को उनके 16 साल के कार्यकाल के दौरान नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए असम दल के साथ अपने जुड़ाव पर, रैम्बल ने कहा कि थाईलैंड में महासंघ के पदाधिकारियों में से एक (अंशुमन दत्ता) के साथ मुलाकात के बाद वह गुवाहाटी में एक पखवाड़े तक चलने वाली ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने के लिए राजी हो गए।
रैम्बल ने कहा, '' अंशुमान एक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के साथ थाईलैंड में थे और वहां हमने असम टीम के साथ काम करने की योजना पर चर्चा की। शुरुआती बातचीत अच्छी रही और वापस लौटने पर, अंशुमान ने मुझे फोन करके मेरे कार्यकाल की पुष्टि की।''
उन्होंने कहा, '' उस समय तक, मैंने अपना होमवर्क पहले ही कर लिया था और गुवाहाटी के सरूसजाई स्टेडियम में आयोजित 17-दिवसीय कैंप के दौरान टीम के साथ काम करने के लिए रणनीति तैयार कर ली थी। शुक्र है कि मुझे शिविर में काम करने के लिए खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह मिला। हम सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे ट्रेनिंग और अभ्यास करते थे।''
विदेशी कोच ने कहा, '' टीम भावना खेल का एक अन्य प्रमुख घटक है, और उस संबंध को विकसित करने के लिए हमारे पास विभिन्न सत्र थे। गेंदबाजी में हर खिलाड़ी कुशल है और अच्छे खिलाड़ी की कोई अवधारणा नहीं है। कोई भी खिलाड़ी अपने दिन अच्छा हो सकता है और दूसरे दिन असफल हो सकता है, इसलिए कुछ निखारने की जरूरत है। ''
उन्होंने कहा, '' हम 14 सेकंड पर प्रशिक्षण करने के आदी हैं और अधिकांश योग्य ग्रीन आमतौर पर 12-17 सेकंड पर होते हैं, लेकिन यहां मैंने पाया कि ग्रीन 9 सेकंड पर हैं, जो इसे खिलाड़ियों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण बनाता है। उन्हें अपने खेल को उसी के अनुसार ढालना होता है। कोचों का काम उन तकनीकी पहलुओं में उनकी मदद करना है।''
मलेशियाई कोच देश भर में उपलब्ध प्रतिभा पूल से खुश है और उन्होंने इच्छा जताई कि अगर उन्हें नौकरी की पेशकश की जाती है तो वह भारतीय टीम के पूर्णकालिक कोच के रूप में वापसी करना चाहते हैं।
रैम्बल को उम्मीद है कि असम की टीम अब 8 नवंबर को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पदक जीतेगी। उन्हें साथ ही यह भी उम्मीद है कि वह फिर से राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।