राष्ट्रीय खेल: कायक क्रॉस और कैनो स्लालम में गायत्री, विशाल केवट ने जीते स्वर्ण 

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल: कायक क्रॉस और कैनो स्लालम में गायत्री, विशाल केवट ने जीते स्वर्ण 


पौड़ी, 5 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यह रोमांचक मुकाबले पौड़ी के फूल चट्टी गोल्फ कोर्स रैपिड्स में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां देशभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।

गायत्री ने महिला के-1 स्लालम में मारी बाजी

महिला के-1 स्लालम प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश की नगिदी गायत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने 267.578 सेकंड में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश की शिखा चौहान ने 304.235 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र की जान्हवी राईकवार ने 471.648 सेकंड में रेस पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

पुरुष सी-1 स्लालम में मध्य प्रदेश के विशाल केवट ने जीता गोल्ड

पुरुष सी-1 स्लालम प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के विशाल केवट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 226.109 सेकंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। मेघालय के इंद्र शर्मा ने 390.163 सेकंड में रेस पूरी कर रजत पदक पर कब्जा किया, जबकि कर्नाटक के दादा पीर ने 448.252 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

इन शानदार प्रदर्शनों ने खिलाड़ियों की मेहनत और खेल की रोमांचकता को साबित किया। प्रतियोगिता का रोमांच अगले दिन भी जारी रहेगा, जिसमें और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story