राष्ट्रीय खेल : मयंक चापेकर ने महाराष्ट्र के लिए मॉडर्न पेंटाथलॉन में तीन स्वर्ण पदक जीते

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल : मयंक चापेकर ने महाराष्ट्र के लिए मॉडर्न पेंटाथलॉन में तीन स्वर्ण पदक जीते


पणजी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। एशियाई खेल 2023 में भाग लेने वाले भारत के पहले आधुनिक पेंटाथलॉन एथलीट महाराष्ट्र के मयंक चापेकर की पिंडली की हड्डी में चोट लग गई थी, जब वो चीन के हांग्जो में वो तलवारबाजी कर रहे थे। इस दौरान एक तलवार ने उनका पैर छेद दिया था।

ठाणे के कलवा के रहने वाले 23 साल के इस खिलाड़ी ने शुक्रवार को पोंडा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की व्यक्तिगत ट्रायथल, पुरुष ग्रुप ट्रायथल और मिश्रित रिले ट्रायथले में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू सर्किट में अपने दबदबे को साबित किया।

दो मॉडर्न पेंटाथलन विश्व और एशियाई चैंपियनशिप में भाग ले चुके चापेकर ने मॉडर्न पेंटाथलन के राष्ट्रीय खेलों में पदार्पण के मौके का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

ट्रायथले आधुनिक पेंटाथलॉन अनुशासन में एक उप-खेल है। जहां एथलीटों को 5x600 मीटर की दौड़ लगानी होती है, 4x50 मीटर गोद में तैरना पड़ता है। साथ ही 10 मीटर की दूरी से लक्ष्य पर लेजर गन शूट करना पड़ता है।

पैर में तेज दर्द का सामना कर रहे चापेकर ने कहा, 'अपनी चोट के कारण मैं शत प्रतिशत दौड़ नहीं सका लेकिन मैं स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रतिबद्ध था क्योंकि कल लेजर रन में अपने प्रदर्शन के बाद काफी निराश था।’

चापेकर की मां सुवर्णा अपनी खुशी को छिपा नहीं पाईं और उन्होंने कहा, 'मैं कल से रो रही थी क्योंकि कल मयंक के लिए चीजें इतनी अच्छी नहीं हुई थीं, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि महाराष्ट्र के लिए 3 स्वर्ण पदक हासिल करने में मेरा बेटा सफल रहा है। जब वह प्रतिस्पर्धा कर रहा होता है तो मैं बेहद नर्वस और तनाव में होती हूं - वह एक कार्यक्रम में भाग ले रहा होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि मैं किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही होती हूं।”

चोटों से निपटने के बारे में चापेकर ने कहा, 'मैंने चोटों के साथ असफलताओं का सामना किया है, लेकिन यह एक चुनौती है जो एक पेशेवर खिलाड़ी होने का हिस्सा है।’

उन्होंने कहा, 'ध्यान और रोजाना भगवद गीता पढ़ने से मुझे असफलताओं से मजबूती से वापसी करने और प्रतियोगिताओं के दौरान अपना ध्यान बनाए रखने में मदद मिली।’

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story