कर्नाटक की 13 साल की धिनिधि ने पूल में धमाल मचाते हुए जीते 7 स्वर्ण पदक

WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक की 13 साल की धिनिधि ने पूल में धमाल मचाते हुए जीते 7 स्वर्ण पदक


पणजी, 6 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक की धिनिधि देसिंघु ने गोवा में जारी 37वें राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट पुरस्कार के लिए दावा पेश करने के लिए कैंपल स्विमिंग पूल में सात स्वर्ण पदक जीते।

2010 में जन्मी धिनिधि और उनकी कर्नाटक टीम की साथी नीना वेंकटेश दोनों ने तैराकी प्रतियोगिता के आखिरी दिन में पांच-पांच स्वर्ण पदक के साथ प्रवेश किया था और यह स्पष्ट था कि जो कोई भी 100 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग का खिताबी जीतेगी, वह अधिकतम स्वर्ण पदक जीतने के रिकॉर्ड को अपने नाम करेगी।

बेंगलुरु की रहने वाली धिनिधि ने कहा, '' सच कहूँ तो, मैं यहाँ इस बारे में कुछ भी सोचकर नहीं आई हूं। मैं बस इस बात से खुश थी कि मुझे यहां नौ स्पर्धाओं में तैरने का मौका मिल रहा है क्योंकि गुजरात में पिछले राष्ट्रीय खेलों में मुझे केवल दो स्पर्धाओं में तैरने का मौका मिला था। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित कर रही थी और जानती थी कि अगर मैं ऐसा कर सकी तो मैं जीतूंगी।''

धिनिधि 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर बटरफ्लाई वर्ग में पदक से चूक गईं, जहां वह क्रमशः 7वें और 4वें स्थान पर रहीं। लेकिन उन्होंने 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 4x100 फ्रीस्टाइल रिले, 4x100 मेडले, 4x200 फ्रीस्टाइल रिले, 4x100 मिश्रित रिले और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में सात स्वर्ण पदक जीते।

डॉल्फिन एक्वेटिक्स अकादमी में धीनिधि के कोच मधुकुमार बीएम बताते हैं कि सावधानीपूर्वक तैयारी और दिनचर्या उनकी सफलता की वजह रही है।

उन्होंने कहा, ''वह अपने से कहीं अधिक उम्र के तैराकों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। उनके पास स्वभाविक ताकत है और इससे मदद मिलती है। लेकिन उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अभी भी कुछ रास्ता तय करना है और एक कोच के रूप में यह मेरे लिए बहुत उत्साहजनक है।''

हालाँकि तैराकी अब धिनिधि के जीवन का केंद्र बिंदु बन गई है, लेकिन किसी ने वास्तव में उस दिन के बारे में नहीं सोचा था जब उसके माता-पिता देसिंघु और जेसिथा विजयन ने उसे अपने निवास के पास एक तैराकी में नामांकित करने का फैसला किया था, यह उम्मीद करते हुए कि उनकी अंतर्मुखी बेटी की कुछ दोस्त बनाएगी।

जेसिथा ने बताया कि कैसे उन्होंने धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से अपनी बेटी को पानी में खेलने की आदत डाल दी। उन्होंने कहा, '' वह इतनी डरी हुई थी कि उसने क्लास में जाने से इनकार कर दिया। चूंकि, हमने पहले ही पैसे चुका दिए थे, इसलिए मैंने तैराकी सीखना बंद कर दिया।''

जेसिथा ने बताया, '' हर बार जब हम किसी टूर्नामेंट में प्रवेश करते थे, तो वह या तो एक दिन पहले गिर जाती थी या मैच से पहले उल्टी करने लगती थी और हम भाग नहीं लेते थे क्योंकि मैं उस पर दबाव नहीं डालना चाहती थी।''

उन्होंने कहा, '' कुछ महीने बाद, हमने उसे मैंगलोर में एक टूर्नामेंट में शामिल किया। हमने पहले से कोई टिकट बुक नहीं किया था इसलिए वह और मैं बस से वहां गए। मुझे मोशन सिकनेस है और इसलिए यह बहुत अच्छा अनुभव नहीं था। वहां भी, धिनिधि ने मुझसे कहा कि वह प्रतिस्पर्धा नहीं करने जा रही है। तो, मैंने उससे बस इतना कहा कि हम कुछ दौड़ देखेंगे और जाएंगे। लेकिन पूल के आसपास कुछ समय बिताने के बाद, उसने भाग लेने में रुचि दिखाई और वहां तीन स्वर्ण जीते।

इसके बाद धिनिधि ने 2019 में सब-जूनियर नेशनल में एक स्वर्ण और कुछ रजत पदक जीते और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story