साइक्लोथोन 4.0 का बालक वर्ग में जावेद अख्तर और बालिका वर्ग में किरण कुमारी बनी चैंपियन

WhatsApp Channel Join Now
साइक्लोथोन 4.0 का बालक वर्ग में जावेद अख्तर और बालिका वर्ग में किरण कुमारी बनी चैंपियन


अररिया 25 अगस्त(हि.स.)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फारबिसगंज में रविवार को लगातार चौथे साल आईसीआईसीआई साइक्लोथोन अर्थात साइकिल रेस का आयोजन किया गया,जिसमे बालक और बालिका प्रतिभागियों के लिए अलग अलग कैटेगरी का आयोजन किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन की अध्यक्षता में आयोजित आईसीआईसीआई साइक्लोथोन रेस फारबिसगंज के हवाई अड्डा से शुरू हुई,जो हवाई फील्ड से चालू होकर गोढ़ीयारे चौक, दीनदयाल चौक,पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक होते हुए आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में जाकर समाप्त हुआ।

आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा पहुंचने के उपरांत मारवाड़ी युवा मंच की ओर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर जावेद अख्तर, द्वितीय स्थान पर नीतीश कुमार एवं तृतीय स्थान पर अशफाक आलम और बालिका वर्ग में पहले नंबर पर किरण कुमारी, दूसरे नंबर पर निक्की कुमारी एवं तृतीय नंबर पर स्वीटी भगत को मौजूद अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। दोनों कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को साइकिल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व अन्य से नवाजा गया वहीं द्वितीय स्थान पर आने वाले को ट्रॉली बैग, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को स्मार्ट वॉच, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी से नवाजा गया।

मौके पर अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आईसीआईसीआई साइक्लोथोन फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा पिछले 4 साल से कराया जा रहा है और आने वाले समय में भी इसके रूप को और भी वृहत किया जायेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आईसीआईसीआई साइक्लोथोन का आयोजन कर एक और जहां बच्चों के बीच खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जाता है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण की दृष्टिकोण से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story