नाओमी ओसाका ने अबू धाबी ओपन में वाइल्ड कार्ड स्वीकार किया
अबू धाबी, 22 जनवरी (हि.स.)। पूर्व नंबर 1 नाओमी ओसाका ने अबू धाबी ओपन में वाइल्ड कार्ड स्वीकार कर लिया है, डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट 3 फरवरी से शुरू होगा।
ओसाका के अलावा इस टूर्नामेंट में ओन्स जाबेउर, एलेना रयबाकिना और मारिया सक्कारी हिस्सा ले रही हैं।
ओसाका ने डब्ल्यूटीए के हवाले से कहा, मैं इस साल के अबू धाबी ओपन में प्रतिस्पर्धा करने और यूएई टेनिस प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, मुझे पिछले अनुभव से पता है कि यह एक शानदार माहौल बनाएगा।
उन्होंने कहा, यह एक उच्च गुणवत्ता वाला मैदान है जिसमें दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और मुझे यकीन है कि यह एक शानदार आयोजन होगा, इसका मैं इंतजार कर रही हूं।
ओसाका ने कहा है कि वह 2024 में अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम खेलना चाहती हैं और अबू धाबी में उनकी उपस्थिति उस लक्ष्य का एक निश्चित संकेत है।
अबू धाबी में दूसरी वाइल्ड कार्ड प्रवेशकर्ता 2021 यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानु हैं क्योंकि ब्रिटिश खिलाड़ी भी वाइल्ड कार्ड स्वीकार करने के लिए सहमत हो गई हैं।
वर्तमान में, होलोजिक डब्ल्यूटीए टूर के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में से 10 अबू धाबी में हिस्सा ले रहे हैं।
अबू धाबी ओपन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची: एलेना रयबाकिना, ओन्स जाबेउर, मारिया सक्कारी, बारबोरा क्रेजिसिकोवा, बीट्रिज़ हद्दाद माइया, जेलेना ओस्टापेंको ल्यूडमिला सैमसोनोवा, डारिया कसाटकिना, वेरोनिका कुडरमेतोवा, कैरोलीन गार्सिया, मैग्डा लिनेट, सोराना क्रिस्टिया, अनास्तासिया पोटापोवा, एन्हेलिना कलिनिना, जैस्मीन पाओलिनी, एम्मा नवारो और लेसिया त्सुरेंको।
वाइल्ड कार्ड: नाओमी ओसाका और एम्मा रादुकानु।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।