पीठ की चोट के कारण पैन पैसिफिक ओपन से हटीं नाओमी ओसाका
टोक्यो, 18 अक्टूबर (हि.स.)। चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को टोक्यो में अगले सप्ताह होने वाले पैन पैसिफिक ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।
पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में चाइना ओपन में अंतिम-16 के मैच से रिटायर होने के बाद से ही कोर्ट से बाहर हैं, जिसमें वह अंतिम चैंपियन कोको गॉफ के खिलाफ खेली थीं।
इसके बाद उन्होंने इस सप्ताह जापान ओपन से भी अपना नाम वापस ले लिया था। 27 वर्षीय खिलाड़ी को वाइल्ड कार्ड के रूप में पैन पैसिफिक ओपन में भाग लेना था, लेकिन आयोजकों ने कहा कि वह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण अनुपस्थित रहेंगी।
ओसाका का चाइना ओपन में खेलना पैट्रिक मौराटोग्लू के नेतृत्व में उनका पहला टूर्नामेंट था, जो फ्रांसीसी खिलाड़ी हैं और सेरेना विलियम्स के लंबे समय तक कोच रहने के लिए जाने जाते हैं। जुलाई 2023 में अपनी बेटी शाई के जन्म के बाद जनवरी में टेनिस में वापसी करने के बाद से वह निरंतरता के लिए संघर्ष कर रही हैं। माता-पिता बनने के बाद से उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम दो क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रहा है।
चीन की ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन (दुनिया में सातवें नंबर पर) पैन पैसिफिक ओपन में शीर्ष रैंक वाली खिलाड़ी हैं। रूस की डारिया कसाटकिना और ब्राजील की बीट्रिज हदाद मैया भी प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।