मनोज सिंह का चमका बल्ला, फाइन सिटी ने जीता मैच, सीआईडी और लखनऊ स्ट्रीकर की भी हुई जीत

WhatsApp Channel Join Now
मनोज सिंह का चमका बल्ला, फाइन सिटी ने जीता मैच, सीआईडी और लखनऊ स्ट्रीकर की भी हुई जीत


लखनऊ, 06 अक्टूबर (हि.स.)। नन्द लाल कार्पोरेट चैंपियनशिप

में तीन लीग मैच खेले गये। पहले मैच में फाइन सिटी ने राइजिंग स्ट्रीकर को 34 रन से

हरा दिया। इस मैच में फाइन सिटी के मनोज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाये।

वहीं दो अन्य मैचों में सीआईडी और लखनऊ स्ट्रीकर ने मैच जीते।

फाइन सिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में

चार विकेट गवांकर 145 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अनुराग सिंह शून्य पर ही पवेलियन लौट

गये। वहीं सैयद ने 19 रन और अहमद मुस्तफा ने 12 रन का योगदान दिया। सर्वाधिक मनोज सिंह

ने 4 चौका और एक छक्का की मदद से 50 बाल पर 64 रन बनाये। राइजिंग स्ट्रीकर की पूरी

टीम 111 रन बनाकर आउट हो गयी और फाइन सिटी ने 34 रन से मैच जीत लिया। राइजिंग स्ट्रीकर

की टीम में सर्वाधिक 24 रन अजय द्विवेदी ने बनाये।

एसएसआईपीएल और सीआईडी के बीच हुए मैच में एसएसआईपीएल ने पहले

बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाये। अपनी टीम में सर्वाधिक गोपाल यादव ने 15 रन बनाये।

वहीं सीआईडी की टीम ने मात्र एक विकेट गवांकर 79 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से

जीत लिया। अपनी टीम में सर्वाधिक शैलेंद्र सिंह ने 34 रन बनाये।

विंग्स आफ फायर और लखनऊ स्ट्रीकर के बीच हुए मैच में विग्स

आफ फायर ने 119 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज मनीष सिंह मात्र सात रन बनाकर पवेलियन लौट

गये। वहीं रतनदीप ने अपनी टीम में सर्वाधिक 48 रन बनाये। वहीं लखनऊ स्ट्रीकर की टीम

ने पांच विकेट गवांकर 123 रन बना लिये और पांच विकेट से मैच को जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story