मोदी-योगी सरकार की मंशा गांव के खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देना : शलभ

मोदी-योगी सरकार की मंशा गांव के खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देना : शलभ
WhatsApp Channel Join Now


मोदी-योगी सरकार की मंशा गांव के खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देना : शलभ


मोदी-योगी सरकार की मंशा गांव के खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देना : शलभ


मोदी-योगी सरकार की मंशा गांव के खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देना : शलभ


--नमो कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

देवरिया, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह तथा किसान मोर्चा के प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने किया। सदर विधायक शलभ मणि ने कहा कि भाजपा सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित कर रही है। मोदी-योगी सरकार की मंशा है गांव के खिलाड़ियों को एक अलग पहचान देना।

नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन सिर्फ भाजपा ही करा सकती है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को नया अवसर मिलेगा। नमो कबड्डी प्रतियोगिता के क्षेत्रीय प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि यह आयोजन हर जनपद में किया जा रहा है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि आज की विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल कल 7 दिसम्बर को स्टेडियम में ही खेला जायेगा। संचालन भगवान यादव ने किया।

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रामपुर कारखाना तथा भाटपाररानी के बीच हुआ। जिसमें भाटपाररानी की टीम 36-17 से विजयी रही। भलुअनी तथा गौरी बाजार के बीच हुये दूसरे मैच में गौरीबाजार ने 30-19 के अंतर से अपने पक्ष में मैच करने में सफल रही। तीसरे मैच में पिपरा चंद्रभान और कोरवां रुद्रपुर की टीम भिड़ी जिसमें कोरवा ने पिपरा चंद्रभान को 44-17 के अंतर से पटखनी दिया। चौथे और आज के दिन के अंतिम मैच में सिंधी मिल कालोनी देवरिया और भटनी नगर की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें भटनी ने 39 अंक के साथ विजय पायी वही सिन्धी मिल की टीम ने मात्र 18 अंक प्राप्त किए। मैचों में रेफरी शिवेन्द्र तिवारी, अजय रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story