नामीबिया ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए किया क्वालिफाई

नामीबिया ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए किया क्वालिफाई
WhatsApp Channel Join Now
नामीबिया ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए किया क्वालिफाई


नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। नामीबिया क्रिकेट टीम ने अगले साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा। नामीबिया ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर 2023 के अपने आखिरी मैच में तंजानिया को 58 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी जगह पक्की की। नामीबिया अफ्रीका क्वालिफायर्स से क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी।

गेरहार्ड इरासमस की कप्तानी वाली नामीबिया ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जेजे स्मिट ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज नामीबियाई गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझते दिखे और पूरे ओवर खेलने के बाद 99 रन ही बना सके। इस तरह नामीबिया ने 58 रनों की जीत दर्ज कर ली।

नामीबिया की टीम ने 5 में से 5 मैच जीतते हुए टी-20 विश्वकप के लिए क्वालिफाई किया है। क्वालिफायर के अपने पहले मुकाबले में नामीबिया ने जिम्बाब्वे को और दूसरे में युगांडा को हराया। तीसरे मैच में रवांडा के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत दर्ज की। फिर चौथे मैच में नामीबिया ने केन्या को हराया और पांचवें में तंजानिया को 58 रनों से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र/वीरेन्द्र/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story