म्योहॉल हॉस्टल बनी मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन

WhatsApp Channel Join Now
म्योहॉल हॉस्टल बनी मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन


-देव स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम उपविजेता

प्रयागराज, 30 सितम्बर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में इस वर्ष देव स्पोर्ट्स एकेडमी एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के सौजन्य से आयोजित वर्तमान सत्र की “जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता“ अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्योहॉल हॉस्टल की टीम ने जीत लिया।

विगत दिवस स्थानीय चाका स्थित देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में म्योहॉल वॉलीबाल हॉस्टल ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम को 25-21 व 25-23 अंकों से हराकर “जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता“ की विजेता घोषित हुई। इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में म्योहॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने गत वर्ष की विजेता टीम पीआरसी प्रधान डाकघर की टीम को 25-19 व 25-22 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल में देव स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने एंबीशन क्लब पुलिस लाइन की टीम को 25-18 व 25-20 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, सतेंद्र पांडेय, धनन्जय राय व संतोष भास्कर आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि इलाहाबाद लोकसभा के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story