मुरादाबाद रेल मंडल में इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
- टूर्नामेंट में मंडल की 13 टीमें ले रही हैं हिस्सा
मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे स्टेडियम में मुरादाबाद रेल मंडल में इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को रेलवे के सीनियर डीएफएम अमित शर्मा ने किया। टूर्नामेंट में मंडल की 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
रेलवे स्टेडियम में उत्साह से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच चंदौसी जोनल ट्रेनिंग काॅलेज और लेखा विभाग की टीमों के बीच शुरू हुआ। पहले खेलते हुए लेखा विभाग की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट खोकर 177 रन बनाए। लेखा की ओर सबसे ज्यादा रवि जिंदल ने 47 और प्रकाश ने 32 रन बनाए। चंदौसी टीम की तरफ से संजीव ने 25 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। चंदौसी जेटीसी की टीम खेल रही है। समाचार देने तक टीम 15 ओवर में 89 रन बना सकी थीं।
रेलवे के खेल सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इंटर डिवीजन की 13 टीम में भाग ले रही है। टूर्नामेंट का शुभारंभ स्पोर्ट्स आफिसर्स व सीनियर डीएफएम अमित शर्मा ने किया। टूर्नामेंट में रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट लीग बेसिस के आधार पर होगा। प्रतियोगिता का फाइनल 10 दिसंबर को होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।