राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों का चयन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों का चयन


राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों का चयन


राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों का चयन


मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रीतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले मुरादाबाद मण्डल के दो खिलाड़ियों बालिका वर्ग में कुमारी फलक और बालक वर्ग में औरंगजेब आलम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि जूनियर बॉयज इंटर रिज़न प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून से 26 जून तक मऊ में तथा जूनियर बालिका इंटर रीजन प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रीतियोगिता का आयोजन 19 जून से 26 जून तक बाराबंकी मे आयोजित किया गया था। इन दोनों ही प्रतियोगिता में मुरादाबाद मण्डल के दो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रीतियोगिता हेतु बालिका वर्ग में कुमारी फलक बाराबंकी में तथा बालक वर्ग में औरंगजेब आलम आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम मे चयनित होकर प्रशिक्षण कैम्प में शामिल हैं।

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपाध्यक्ष नावेद सिद्दीक़ी, अरकान अहमद, कोषाध्यक्ष मंजू खान, सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा, सुरेंदर पाल सिंह, महिला विंग की सचिव माधुरी देवी ने हर्ष व्यक्त कर मुबारकबाद दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story