रनर जैनुल आबेदीन पंजाब में दौड़ेंगे 50 किमी.

WhatsApp Channel Join Now
रनर जैनुल आबेदीन पंजाब में दौड़ेंगे 50 किमी.










मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अल्ट्रा रनर जैनुल आबेदीन एक बार फिर 50 किमी दौड़ में हिस्सा लेंगे। इस बार वह रूपनगर पंजाब के किकर वन में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत होने जा रही मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। यह दौड़ 29 अक्टूबर को होनी है और इसमें देशभर से धावक जुटेंगे। मैराथन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर व पोस्टर लॉन्च कर जैनुल को रवाना किया।

इस अवसर पर रनर जैनुल ने बताया कि 50 किमी की दौड़ छह घंटे में पूरी करनी होगी। इससे पहले जैनुल सेना के जवानों के लिए बॉर्डर रन व पुलिस के लिए प्रयागराज से मुरादाबाद तक की दौड़ लगा चुके हैं। उन्होंने इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए ट्रेड मिल पर लगातार 12 घंटे दौड़ लगाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story