मुंबई ओपन: रोडियोनोवा, पिगोसी हारीं; यमलापल्ली-अडकर की जोड़ी युगल वर्ग से बाहर

मुंबई ओपन: रोडियोनोवा, पिगोसी हारीं; यमलापल्ली-अडकर की जोड़ी युगल वर्ग से बाहर
WhatsApp Channel Join Now


मुंबई ओपन: रोडियोनोवा, पिगोसी हारीं; यमलापल्ली-अडकर की जोड़ी युगल वर्ग से बाहर


मुंबई, 7 फ़रवरी (हि.स.)। चौथी वरीयता प्राप्त अरीना रोडियोनोवा और पांचवीं वरीयता प्राप्त लौरा पिगोसी एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125के सीरीज टेनिस चैंपियनशिप में एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में हार गईं।

रोडियोनोवा को डच खिलाड़ी एरियाना हार्टोनो ने सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हराया जबकि पिगोसी को ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हंटर ने 3-6, 3-6 से हराया।

इसके साथ ही टूर्नामेंट की शीर्ष-5 खिलाड़ी दूसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही हैं। छठी वरीयता प्राप्त दार्जा सेमेनिस्टाजा अब एकल स्पर्धा में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के तौर पर बची हैं। वह फ्रांस की अमांडाइन हेस्से पर 2-6, 6-4, 6-4 पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

युगल ड्रा में, सहजा यमलापल्ली/वैष्णवी अडकर की भारतीय जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त सबरीना सांतामारिया/दलिला जाकुपोविक से 3-6, 6-7 से हार गई।

शीर्ष वरीयता प्राप्त कायला डे को पहले दौर में हराने वाली यमलापल्ली गुरुवार को पोलिना कुदेरमेतोवा के खिलाफ अपने दूसरे दौर के एकल मैच के लिए वापस कोर्ट पर आएंगी, जबकि श्रीवल्ली भामिदिपति, जिन्होंने मंगलवार को दूसरी वरीयता प्राप्त नाओ हिबिनो को हराया था, आज रात रूसी किशोरी अलीना कोर्नीवा से भिड़ेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story