केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ टेस्ट करेगी मुम्बई सिटी एफसी
कोच्चि, 23 दिसंबर (हि.स.)। मुम्बई सिटी एफसी 24 दिसम्बर, रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कोच्चि की यात्रा करेगी, जहां आइलैंडर्स का सामना मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी से होगा। इस मुकाबले के परिणाम का असर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 की अंक तालिका पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।
मोहन बागान सुपर जायंट्स के खिलाफ नाटकीय मुकाबले में जीत हासिल करके चेक हेड कोच पीटर क्रैटकी के आइलैंडर्स ने लगातार गोलरहित ड्रा के सिलसिले को तोड़ा था। हालांकि उन्हें इस मुकाबले 2-1 की जीत तो मिली लेकिन रेड कार्ड खाने के कारण मुम्बई सिटी एफसी को अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों, आकाश मिश्रा, ग्रेग स्टीवर्ट, विक्रम प्रताप सिंह और राहुल भेके की कमी आगामी मैच में खलेगी। ऐसे में क्रैटकी के पास अगले मैच में अपनी पूरी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का एक दुर्लभ अवसर होगा।
कोच्चि की टीम केरला ब्लास्टर्स मुम्बई में खेले गए दोनों टीमों के बीच मैच में मेजबान मुम्बई सिटी एफसी से 1-2 से हार गई थी। ब्लास्टर्स कदम आगे बढ़ाने के इरादे के साथ आइलैंडर्स से पिछली हार का हिसाब चुकता करने के लिए उत्सुक होंगे, क्योंकि वे तालिका में शीर्ष स्थान के करीब बने रहना चाहते हैं। ब्लास्टर्स अपने पिछले छह घरेलू मैचों में चार जीत और दो ड्रा के साथ अपराजित रहे हैं।
केरला ब्लास्टर्स एफसी के सर्बियाई हेड कोच इवान वुकोमानोविक ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीद जताई कि उनके खिलाड़ी आगामी मैचों को लेकर उत्साहित होंगे। उन्होंने कहा, “मैं एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दमदार खेल की उम्मीद करता हूं। हम प्रतिस्पर्धा करना और कड़े मुकाबले खेलना पसंद करते हैं। खासकर खिलाड़ियों को इस तरह के पल पसंद आते हैं। निःसंदेह, एक खिलाड़ी के रूप में आप मैदान पर कड़ा मुकाबला खेलने की उम्मीद करते हैं। खिलाड़ी आगामी मैच का विशेष रूप से आनंद लेंगे क्योंकि यह क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर खेला जाएगा।”
मुम्बई सिटी एफसी के चेक हेड कोच पीटर क्रैटकी ने कहा, “परिणाम शानदार था, क्योंकि बहुत कठिन प्रतिद्वंद्वी (मोहन बागान सुपर जायंट) के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन अंक हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण था। इससे समूह को बढ़ावा मिलेगा और हमें इसे जारी रखने की जरूरत है। हमारे पास जो टीम है उससे मैं बहुत खुश हूं। यह आने वाले खिलाड़ियों के पास बहुत अच्छा अवसर है और मैं उन्हें खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहा हूं।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें केरला ब्लास्टर्स एफसी ने 4 और मुम्बई सिटी एफसी ने 9 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैच ड्रा रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।