मुम्बई सिटी एफसी का शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी से सामना, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका

WhatsApp Channel Join Now
मुम्बई सिटी एफसी का शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी से सामना, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका


कोच्चि, 06 मार्च (हि.स.)। मुम्बई सिटी एफसी शुक्रवार को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुम्बई सिटी एफसी का लक्ष्य प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए इस मैच में जीत या ड्रा हासिल करना होगा।

मुम्बई सिटी एफसी 22 मैचों में आठ जीत, नौ ड्रा और पांच हार से 33 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए केवल एक अंक की जरूरत है। मुम्बई सिटी एफसी छठे स्थान पर मौजूद ओडिशा एफसी के 33 अंकों की बराबरी पर है। हालांकि, ओडिशा अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है जबकि मुम्बई सिटी को अभी भी दो मैच खेलने हैं। वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी 22 मैचों में सात जीत, चार ड्रा और 11 हार से 25 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

मुम्बई सिटी एफसी के हेड कोच पीटर क्रेटकी अपनी टीम के आगे बढ़ने को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने आईएसएल की ओर से जारी बयान में कहा, “मैं अपनी टीम को लेकर बहुत सकारात्मक हूं। हमें कड़ी मेहनत करके अंत तक लड़ते रहना होगा।”

वहीं केरला ब्लास्टर्स के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन चाहते हैं कि उनकी टीम इस सत्र को सकारात्मक तरीके से समाप्त करे। उन्होंने कहा, “हम इस मुकाबले को अच्छे तरीके से खेलना चाहते हैं। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा।”

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले हुए हैं। मुम्बई सिटी एफसी ने 10 बार जीत हासिल की है जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पांच मैच जीते हैं। छह मैच ड्रा रहे हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Share this story