एमपीएस हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहले दिन चार मैच खेले गए
- पहले दिन ब्राइटलैंड, महाराजा, द आर्यन जोया व की टीमें जीतीं
- प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल की 16 टीमों कर रही हैं प्रतिभाग
मुरादाबाद, 13 मई (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में छह दिवासीय एमपीएस हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। यह टूर्नामेंट 14 मई से 19 मई तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक साउद आलम व प्रधानाचार्य शकील अहमद द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें माॅडर्न पब्लिक स्कूल, बोनी एनी पब्लिक स्कूल, श्री सत्य साई माडल स्कूल, आर्यस इंटरनेशनल स्कूल, वीकेएस पब्लिक स्कूल, सेंट मीरा पब्लिक स्कूल, विल्सोनिया स्कॉलर होम, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, शिरडी साई पब्लिक स्कूल, सेंट पोल्स काॅलेज, महाराजा अग्रसेन स्कूल, एल.एस.ए, अमरोहा, सीएनएस एकेडमी, गांधी नगर पब्लिक स्कूल, द आर्यास स्कूल जोया आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच विल्सोनिया स्काॅलर होम और ब्राइटलैंड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ब्राइटलैंड स्कूल ने विल्सोनिया को 62 रन से हराया। दूसरा मैच महाराजा अग्रसेन और सेंट पोल्स स्कूल के बीच खेला गया जिसमें महाराजा अग्रसेन ने 53 रन से जीत हासिल की।
तीसरा मैच द आर्यन जोया और सीएनएस एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें द आर्यन जोया ने सीएनएस एकेडमी को 2 ओवर में टीम ओल आउट कर दी। चौथा मैच एमपीएस और बोनी एनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एमपीएस ने बोनी एनी टीम को 79 रन के साथ 7 विकेट से हराया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के बाकी मैच एमपीएस के मैदान में ही खेले जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।